देवघर: करनीबाग ज्योति नगर में आम पेड़ से लटकी मिली दीपक कुमार की लाश का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल के तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड की टीम ने किया. इस टीम में सदर अस्पताल के डॉक्टर दिवाकर पासवान, डॉक्टर एहसान उत तोहिद व डॉक्टर प्रभात रंजन शामिल थे. बोर्ड के डॉक्टरों के अनुसार प्रथम द्रष्टया मामला हैंगिंग का प्रतीत हुआ. मृतक के गरदन की हड्डी टूटी थी, जीभ निकला हुआ पाया गया है.
मृतक के शरीर के कई इंटरनल अंग भी डैमेज पाये गये हैं, जिससे लगता है कि वह नशा करता होगा. पोस्टमार्टम के बाद वेसरा प्रीजर्व किया गया है. उधर मृतक के पिता दिनेश झा ने पुत्र की हत्या की प्राथमिकी कुंडा(नगर) थाना कांड संख्या 749/14 भादवि की धारा 302, 120बी के तहत दर्ज करायी है. दर्ज मामले में दीपक के दोस्त सौरभ कुमार, नवीन सिंह, सन्नी कुमार, राजन कुमार, कालीरखा निवासी कुंदन कुमार, ठाढ़ी मोड़ स्थित मोबाइल दुकानदार वशिष्ठ शाही व शुभम कुमार को आरोपित बनाया गया है.
मामले से जुड़े दीपक के छह दोस्तों से एसडीपीओ, इंस्पेक्टर सहित कुंडा थाना प्रभारी ने अलग-अलग पूछताछ की. इन पुलिस अधिकारियों के अनुसार फिलहाल आरोपितों को अभी गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है. जांच चल रही है, साक्ष्य संकलन भी किया जा रहा है. हत्या से संबंधित पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद ही कोई निर्णय लिया जायेगा. अभी आरोपितों को अंडर ऑब्जव्रेशन रखा गया है.
क्या है प्राथमिकी में
25 दिसंबर की शाम में दीपक घर से सामान लाने के लिये निकला था. सात बजे शाम तक नहीं लौटा तो उसकी मोबाइल पर रिंग किया गया. फोन रिसीव नहीं हुआ, वहीं आठ बजे रात्रि के बाद नोट रिचेबुल बताने लगा. छानबीन में पता चला कि दोस्तों के साथ दीपक शाम पांच बजे तक आम बगान में था. अचानक सभी गायब हो गये. रात भर दीपक को खोजते रहे, कुछ पता नहीं चला. सुबह 10 बजे मुहल्ले वासियों से जानकारी मिली कि आम पेड़ में मफलर के फंदे पर एक लाश लटक रही है. जाने पर पता चला दीपक ही है. उसका टेहुना जमीन पर सटा था, ऐसी स्थिति में उसकी मौत नहीं हो सकती है. उसकी हत्या कहीं ओर कर लाश को आत्महत्या का रुप देने के लिये आरोपितों ने ऐसा किया. मृतक के पिता ने पुत्र के हत्यारों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाने की मांग की है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.