Advertisement
सीबीआइ को नहीं मिला आदेश पत्र
सीबीआइ अब इस मामले में जिला प्रशासन को रिमाइंडर भेजने की तैयारी में है देवघर : देवघर भूमि घोटाला से जुड़े अभिलेखागार चोरी कांड की सीबीआइ जांच में सीबीआइ अधिकारियों को कुछ खास उपलब्धियां हाथ नहीं लगी है. अभिलेखागार चोरी कांड में जेल जा चुके सुनील पोद्दार को किस अधिकारी के आदेश पर अभिलेखागार में […]
सीबीआइ अब इस मामले में जिला प्रशासन को रिमाइंडर भेजने की तैयारी में है
देवघर : देवघर भूमि घोटाला से जुड़े अभिलेखागार चोरी कांड की सीबीआइ जांच में सीबीआइ अधिकारियों को कुछ खास उपलब्धियां हाथ नहीं लगी है. अभिलेखागार चोरी कांड में जेल जा चुके सुनील पोद्दार को किस अधिकारी के आदेश पर अभिलेखागार में प्रतिनियुक्त किया गया था, सीबीआइ को उस आदेश पत्र की तलाश थी.
सीबीआइ ने इस मामले में दो माह पूर्व जिला प्रशासन से आदेश पत्र की छाया प्रति मांगी थी. लेकिन सीबीआइ को आदेश पत्र प्राप्त नहीं हुआ. सूत्रों के अनुसार सीबीआइ अब इस मामले में जिला प्रशासन को रिमाइंडर भेजने की तैयारी में है. बताया जाता है कि भूमि घोटाला के अलावा सुनील पोद्दार के कार्यकाल में जमीन के किन-किन दस्तावेजों की सर्टिफाइड कॉपियां निकाली गयी थी, उसकी भी सूची सीबीआइ द्वारा मांगी गयी है.
सीबीआइ को सुनील पोद्दार के घर से बरामद जमीन के जलाये गये दस्तावेजों की फोरेंसिक रिपोर्ट का भी इंतजार है. सीबीआइ अधिकारियों ने कोर्ट के आदेश पर जमीन के जलाये गये दस्तावेजों के अवशेष को फोरेंसिक जांच के लिए दिल्ली भेजा है. इसकी जांच रिपोर्ट अब तक नहीं आयी है. पिछले दिनों सीबीआइ के डीएसपी ने देवघर मंडल कारा में अभिलेखागार के तत्कालीन बड़ा बाबू अमल बड़ई से 25 बिंदुओं पर पूछताछ की थी. इस 25 बिंदुओं पर प्राप्त जवाब के अनुसार भी सीबीआइ अपना अनुसंधान कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement