//कैंडिल जलाकर जताया शोकप्रतिनिधि,गोड्डाअसम के कोकराझार में आदिवासियों की निर्मम हत्या पर झामुमो जिला इकाई ने गुरुवार को देर शाम कैंडील जला कर शोक जताया. देर शाम शहीद स्तंभ परिसर में जुटे झामुमो जिला इकाई सदस्यों ने कैंडील जला कर इस घटना की निंदा की. कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे जिलाध्यक्ष डॉ क य्युम अंसारी सहित जिला कमेटी ने शोक प्रस्ताव पारित करते हुए कहा कि सरकार को पूरे मामले की सरकार को जांच करानी चाहिए. बताया कि जिस तरह से असम में निर्दोष आदिवासियों क ा सामूहिक नरसंहार किया गया है वह देश के इतिहास पर कलंक है. प्रधानमंत्री को पूरे मामले की जांच करा कर दोषियों को गिरफ्तारी व फांसी की सजा देने की मांग की है. बताया कि पूरे राज्य में प्रदेश कमेटी के आ ान पर जिला स्तर पर निर्णय लिया गया है. कहा कि असम के प्रभावित क्षेत्र में झामुमो की ओर से प्रदेश कमेटी असम जायेगा व वहां के आदिवासियों की व्यथा से राज्य सरकार को अवगत करायेगा. इस दौरान झामुमो के रघुनाथ यादव, संजीव सिंह, नगर अध्यक्ष शहादत अंसारी, रौशन, मुन्ना, शाहिद आलम आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे……………तसवीर:01 हाथ में कैंडील लेकर शोक जताते झामुमो जिला इकाई के सदस्य
असम के कोकराझार में आदिवासियो की हत्या पर झामुमो में उबाल
//कैंडिल जलाकर जताया शोकप्रतिनिधि,गोड्डाअसम के कोकराझार में आदिवासियों की निर्मम हत्या पर झामुमो जिला इकाई ने गुरुवार को देर शाम कैंडील जला कर शोक जताया. देर शाम शहीद स्तंभ परिसर में जुटे झामुमो जिला इकाई सदस्यों ने कैंडील जला कर इस घटना की निंदा की. कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे जिलाध्यक्ष डॉ क य्युम अंसारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement