देवघर: एसपी के प्रयास से फिर शहर में एक सनसनीखेज मामले का खुलासा होने वाला है. लगातार कई बार एक 14 वर्षीय नाबालिग के साथ दो रसूखदार लोगों द्वारा हवस का शिकार बनाने का मामला सामने आया है. इस मामले की शिकायत किसी ने पत्र के जरिये एसपी सुबोध प्रसाद को दी थी. एसपी ने तुरंत मामले पर संज्ञान लिया.
स्वयं जांच करने पहुंचे. एसपी ने पहले घटना को लेकर पीड़िता से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान एसपी के सामने पीड़िता ने मामले की पुष्टि की. पीड़िता ने एसपी के सामने शहर के दो बड़े रसूखदार व्यक्ति के करतूत को उजागर किया.
मामले को एसपी ने गंभीरता से लिया. संबंधित थाना प्रभारी को उन्होंने मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. एसपी के निर्देश पर संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी ने दोनों रसूखदार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी शुरू कर दी है. विधिवत दोनों रसूखदार आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामला कोर्ट को भेजा जायेगा.