देवघर: सीजेएम की अदालत में दहेज प्रताड़ना के दो मुकदमे दाखिल किये गये हैं. एक महिला जसीडीह थाने के टाभाघाट गांव की जफीरन बीबी है.
इन्होंने पति वसीरूद्दीन अंसारी के अलवा सफरूद्दीन अंसारी को आरोपित किया है. कहा है कि तीन साल पहले निकाह हुआ था. निकाह के बाद दो साल तक ससुराल में ठीक से रखा. पश्चात दहेज में मोटरसाइकिल की मांग की गयी.
जिसे नहीं देने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया. दूसरी महिला जसीडीह थाने के साधुजोर गांव की डुनवा हेंब्रम हैं. इन्होंने पति बबलू हांसदा के अलावा तीन लोगों को आरोपित किया है. परिवादिनी ने दहेज में बीस हजार रुपये नकद मांगने का आरोप लगाया है. दोनों मामलों को पंजीकृत कर लिया गया है.