देवघरः गुरुवार को दो अलग–अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. देवघर–चकाई मुख्य मार्ग पर चंद्रमंडीह थानांतर्गत विशनपुर मोड़ के पास एक बोलेरो पलट गयी. इस घटना में शहुरी, बिहपुर गांव निवासी शशिकांत कुमार उर्फ लाल बाबू सिंह की मौत हो गयी.
ये लोग बेगूसराय से उपनयन संस्कार समारोह में शिरकत करने देवघर आ रहे थे. तेज गति में चल रही बोलेरो के चालक ने विशनपुर के पास नियंत्रण खो दिया. वहीं दूसरी घटना में मोहनपुर हटिया के नजदीक बोलेरो–ऑटो की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी. सरैयाहाट थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव निवासी सनाउल आसनसोल से लौट रहा था.
इस क्रम में वह देवघर से एक ऑटो (जेएच 15 डी 9892) रिजर्व किया. मोहनपुर हाट पुलिया के नजदीक विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो (जेएच 17 डी 7330) ने धक्का मार दिया. सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में सनाउल की मौत हो गयी.