13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरोहितों ने टाइम स्लॉट शुल्क का किया विरोध

देवघर: सांसद निशिकांत दुबे गुरुवार को बाबा मंदिर पहुंचे. सांसद को उनके पुश्तैनी तीर्थ पुरोहित प्रमोद श्रृंगारी ने विधि पूर्वक संकल्प करा पूजा कराया. इस दौरान काली मंदिर में स्थानीय पुरोहितों ने इस वर्ष श्रवणी मेले के दौरान टाइम स्लॉट के लिए निर्धारित 10 रुपये का शुल्क का सांसद के समक्ष विरोध किया. पुरोहितों की […]

देवघर: सांसद निशिकांत दुबे गुरुवार को बाबा मंदिर पहुंचे. सांसद को उनके पुश्तैनी तीर्थ पुरोहित प्रमोद श्रृंगारी ने विधि पूर्वक संकल्प करा पूजा कराया. इस दौरान काली मंदिर में स्थानीय पुरोहितों ने इस वर्ष श्रवणी मेले के दौरान टाइम स्लॉट के लिए निर्धारित 10 रुपये का शुल्क का सांसद के समक्ष विरोध किया.

पुरोहितों की ओर से बात कर रहे पंडित कृष्णधन मिश्र ने इस तरह शुल्क लेकर पूजा कराने की व्यवस्था किसी भी तीर्थ स्थल में नहीं होने की बात कही. श्री मिश्र ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में प्रदोष पूजा से लेकर अन्य पूजा करने को पुरोहितों का विशेषाधिकार बताया. उन्होंने शुल्क के निर्णय वापस नहीं लेने पर हाइकोर्ट व सुप्रीमकोर्ट तक जाने की भी बात की.

श्री मिश्र ने प्रशासन पर मनमर्जी से निर्णय थोपने की बात कही व इसके विरुद्ध आंदोलन पर जाने की बात की. इस पर सांसद ने कहा कि मामले में डीसी से बात करेंगे. डीसी भी आप लोगों से बात कर टाइम स्लॉट के बारे में शुल्क बारे में बतायेंगे. पुरोहितों को विश्वास में लेकर ही किसी निर्णय पर जाने की बात सांसद ने की. सांसद ने पुरोहितों व पंडा धर्मरक्षिणी सभा के निर्णय को ही अंतिम फैसला कहा.

प्रबंधन बोर्ड भंग होना लगभग तय
सांसद ने पंडा धर्मरक्षिणी कार्यालय पहुंच कर नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई दी. सांसद ने पुरोहित समाज के लिए मंदिर प्रबंधन बोर्ड भंग करने के लिए हाइकोर्ट जाने की बात की. उन्होंने मेला समाप्ति के बाद प्रबंधन बोर्ड भंग होने की संभावना जतायी.

न्याय का दिया भरोसा
सांसद मृत चांदनी के परिजन पिता अशोक मिश्र से मिलने उनके आवास बैद्यनाथ लेन पहुंचे. सांसद ने परिवार को पूरी तरह से न्याय दिलाने की व कहा कि पुलिस अनुसंधान में लगी है. मौके पर पंडा धर्म रक्षिणी सभा के अध्यक्ष डॉ सुरेश भारद्वाज, महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर, उपाध्यक्ष अरुणा नंद झा, मंत्री निताय चांद झा युवा समाज सेवी चंदन भारद्वाज भाजपा नेता देवता पांडे, मुकेश पाठक सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें