11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना पुलिस के नहीं है कोई बूथ, हर जगह सशस्त्र जवानों की ड्यूटी

– सुरक्षा ऐसी की परिंदे भी नहीं मार सकेंगे पर- सुबह पांच बजे से शाम तक सील रहेगा बॉर्डर- रात भर प्रवेश मार्गों पर लगायी गयी है चेकिंग- होटलों में भी चला सर्च अभियानसंवाददाता, देवघरपुलिस प्रशासन की ओर से मतदान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतदान दल के […]

– सुरक्षा ऐसी की परिंदे भी नहीं मार सकेंगे पर- सुबह पांच बजे से शाम तक सील रहेगा बॉर्डर- रात भर प्रवेश मार्गों पर लगायी गयी है चेकिंग- होटलों में भी चला सर्च अभियानसंवाददाता, देवघरपुलिस प्रशासन की ओर से मतदान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतदान दल के साथ सशस्त्र बलों को बूथ पर भेज दिया गया है. साथ-साथ सेक्टर दल व पैट्रोलिंग पार्टी को भी भेजा गया है. ऐसी तैयारी की गयी है कि बिना पुलिस के कोई बूथ नहीं बचे हैं. हर जगह सशस्त्र पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गयी है. संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों पर विशेष सुरक्षा का इंतजाम है. बूथ के ऊपर छत पर हथियार ताने जवान मोरचे पर रहेंगे. सुरक्षा में जिला पुलिस, गृहरक्षक, जैप, सीआइएसएफ, इको, कोबरा, आइआरबी सहित अन्य पारा मिलिट्री पुलिस को लगाया गया है. सुबह पांच बजे से मतदान खत्म होने तक जिले की सीमा सील कर चेकिंग अभियान लगाया जायेगा. इस दौरान जिले के प्रवेश मार्ग दर्दमारा, अंधरीगादर, भिरखीबाद, जगदीशपुर, घोरमारा, घोरपारास सहित 10 स्थानों पर सीलिंग प्वाइंट बना कर जांच-पड़ताल की जायेगी. संदिग्ध चेहरों व अनजान गतिविधियों पर निगरानी रखी जायेगी. मतदान को लेकर रात से ही सीमावर्ती इलाके के पथों सहित देवघर व मधुपुर के आवासीय होटलों में भी जांच-पड़ताल की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें