देवघर: वार्ड नं 12 स्थित सत्संग सुरा तिलौना मुहल्ला है. यहां आजादी के बाद भी अब तक सड़क नहीं बना है. बारिश होते ही पूरा सड़क कीचड़ मय हो जाता है.
आवागमन प्रभावित होता है. जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है. इस पर कोई जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहे हैं.
इस संबंध में बरनवाल नवयुवक संघ के जिला उपाध्यक्ष सर्वोतम बरनवाल ने उपायुक्त राहुल पुरवार से डढ़वा नदी से बड़ दा के आश्रम तक सड़क बनवाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि बड़ दा का आश्रम होने से सालोभर देश-विदेश के लाखों लोगों का आवागमन लगा रहता है. सड़क नहीं रहने से देश-विदेश में शहर की छवि बदनाम हो रही है.