हिरणपुर . झारखंड में होने वाले चुनाव को लेकर यहां की महिला मतदाताएं भी नयी सरकार से उम्मीदें पाली हुई हैं. गृहणियों का मानना है कि यदि राज्य में स्थायी सरकार होती तो महिलाओं के भी हालात बदलते. ———————फोटो संख्या 10- सुनीता देवी.इस बार के विधानसभा चुनाव में वैसे प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करेंगे जो स्थायी सरकार बनाने में अपनी बेहतर भूमिका निभा सके. सुनीता देवी——————-फोटो संख्या 11 – रीना देवी.राज्य अलग बनने के 14 साल बाद भी महिलाएं खासकर सुरक्षा के मामले में आज भी असुरक्षित महसूस कर रही है. सुरक्षा को ध्यान में रखकर हम वैसे प्रत्याशी को जीताने का काम करेंगे जो महिलाओं के हितों के प्रति संवेदनशील हो.रीना देवी ————फोटो संख्या 12 – पूजा वर्मा.राज्य अलग बने 14 साल हो गये, लेकिन महिलाओं को आज भी रोजगार के लिए पलायन करना पड़ रहा है. इस बार के चुनाव में निश्चित रूप से स्थायी सरकार बनेंगी और हम महिलाओं को रोजगार का अवसर मिल पायेगा.पूजा वर्मा———-फोटो संख्या 13- कौशर जहां.विधानसभा चुनाव में किसी भी राजनीतिक दल द्वारा महिलाओं को प्रत्याशी बनाने में आरक्षण का पालन नहीं किया गया. यदि महिलाओं को प्रत्याशी बनाने में प्रमुखता दी जाती तो उनके जीतने के बाद महिलाओं के हक की बाते सदन मंे निश्चित रूप से उठती और हमारी समस्याएं भी दूर होती .कौशर जहां
BREAKING NEWS
होती स्थायी सरकार तो महिलाआंे के भी बदलते हालात/ नई उम्मीदे
हिरणपुर . झारखंड में होने वाले चुनाव को लेकर यहां की महिला मतदाताएं भी नयी सरकार से उम्मीदें पाली हुई हैं. गृहणियों का मानना है कि यदि राज्य में स्थायी सरकार होती तो महिलाओं के भी हालात बदलते. ———————फोटो संख्या 10- सुनीता देवी.इस बार के विधानसभा चुनाव में वैसे प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करेंगे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement