देवघर: वार्ड नंबर 26 स्थित रामपुर जोरिया पर नगर निगम से सड़क निर्माण के मामले में दो जून को हाइकोर्ट में बहस होगी. रामपुर निवासी मुकेश राय ने हाइकोर्ट में इस मामले में(वाद संख्या 3275/013) में याचिका दायर की है.
हाइकोर्ट के जज पीपी भट्ट के बेंच में मंगलवार को इसकी बहस होगी. याचिका के अनुसार नगर निगम द्वारा जोरिया (नाला) व रैयती जमीन पर सड़क का निर्माण की स्वीकृति कर दी गयी है.
नगर निगम के टेंडर नंबर 01/2012 में इसका प्रकाशन हुआ है. याचिका के अनुसार यह सरकारी नाला रामपुर, पुनसिया, बारा टिकर होते हुए कोड़ाबांध गांव तक गयी है. इस नाला पर पीसीसी रोड बनाया जा रहा है.