फोटो सुभाष के फोल्डर से कैप्सन : बैठक की अध्यक्षता करते निर्वाची पदाधिकारी,आब्जर्वर व अन्य. – डीइएमसी कोषांग में चार, आठ व 12 दिसंबर को व्यय पंजी की होगी जांच संवाददाता, देवघर विधानसभा चुनाव-2014 के मद्देनजर सोमवार को अनुमंडल कार्यालय में देवघर सीट (अजा) के प्रत्याशियों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता रिटर्निंग ऑफिसर सह एसडीएम जय ज्योति सामंता ने की. बैठक में प्रत्याशियों व चुनाव अभिकर्ताओं को पंजी में दैनिक खर्च की विवरणी भरने को लेकर आवश्यक निर्देश दिये गये. साथ ही प्रत्याशियों को हैंडबुक भरने की भी जानकारी की गयी. इसके अलावा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों द्वारा चुनाव खर्चे से संबंधित संधारित व्यय पंजी की जांच जिला सूचना भवन में तीन अलग-अलग तिथियों में तय किये जाने की जानकारी दी गयी. आरओ श्री सामंता ने बताया कि व्यय पंजी की जांच चार दिसंबर, आठ दिसंबर व 12 दिसंबर को दिन के 10 बजे से शाम पांच बजे उक्त कार्यालय में होगी. इसके लिए निर्धारित तिथि पर डीआइएमसी के नोडल पदाधिकारी सह सेल टैक्स उपायुक्त के कोषांग में व्यय पंजी की जांच करा लें. बैठक में सामान्य प्रेक्षक एमवीएस रामी रेड्डी, व्यय प्रेक्षक टी रामा बाबू, एआरओ सह बीडीओ रजनीश कुमार, अनुमंडल निर्वाचन कार्यालय के कर्मी मौजूद थे.
ऑब्जर्वर की मौजूदगी में अनुमंडल कार्यालय में प्रत्याशियों की बैठक
फोटो सुभाष के फोल्डर से कैप्सन : बैठक की अध्यक्षता करते निर्वाची पदाधिकारी,आब्जर्वर व अन्य. – डीइएमसी कोषांग में चार, आठ व 12 दिसंबर को व्यय पंजी की होगी जांच संवाददाता, देवघर विधानसभा चुनाव-2014 के मद्देनजर सोमवार को अनुमंडल कार्यालय में देवघर सीट (अजा) के प्रत्याशियों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता रिटर्निंग ऑफिसर सह एसडीएम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement