11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 मोबाइल, नकदी रुपये सहित आपत्तिजनक सामान बरामद

देवघर : दबंग किस्म के बंदियों द्वारा जेल अधिकारियों व कर्मियों के साथ मारपीट के बाद मंडल कारा प्रशासन ने शनिवार अहले सुबह पांच बजे से ही विभिन्न वार्डो में सर्च अभियान चलाया. यह अभियान काराधीक्षक हामिद अख्तर के नेतृत्व में चलाया गया. तलाशी अभियान में 17 मोबाइल, 13 सीम कार्ड, चार चाजर्र, ब्लेड, हथौड़ा, […]

देवघर : दबंग किस्म के बंदियों द्वारा जेल अधिकारियों व कर्मियों के साथ मारपीट के बाद मंडल कारा प्रशासन ने शनिवार अहले सुबह पांच बजे से ही विभिन्न वार्डो में सर्च अभियान चलाया. यह अभियान काराधीक्षक हामिद अख्तर के नेतृत्व में चलाया गया.

तलाशी अभियान में 17 मोबाइल, 13 सीम कार्ड, चार चाजर्र, ब्लेड, हथौड़ा, गांजा, तंबाकू, चिलम, सिगरेट, टीन का पत्तर, नुकीला कांटी जैसा लोहे का सामान, जंग लगा टैंसर पत्ती, बेल्ट, नकदी आठ सौ रुपये व मोबाइल नंबर लिखा कागज, कॉपी भी मिला है. महिला वार्ड से एक बोरे में रखा चावल, दाल सहित अन्य खाद्य सामग्री भी बरामद हुआ.

इस संबंध में जेल अधीक्षक मो अख्तर ने कहा कि रात भर उपद्रवी बंदी नाम लेकर जेल अधिकारियों व कर्मियों को गाली देते रहे. जेल की महिला बंदी भी काफी उदंड हैं. जेल कर्मियों को गाली-गलौज कर इंट फेंकती हैं. बाहर से कारा के अंदर प्लास्टिक बोतल में शराब व पत्थर में बांध कर गांजा सहित अन्य नशीला पदार्थ फेंका जाता है.

अधीक्षक ने कहा कि यह काम जमानत पर बाहर हुए बंदियों द्वारा किया जाता है. वहीं जेल कर्मियों की भी संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता है. रात की घटना को लेकर आठ बंदियों अभिषेक कुमार सिन्हा उर्फ कल्लू, सूरज मिश्र, कन्हैया चौधरी उर्फ शशि चौधरी, नीलेश सिंह उर्फ नीलू, महेंद्र दास उर्फ केटकू महरा, अजय कुमार शर्मा, अजय कुमार साह, संदीप सिंह उर्फ बबुआ सिंह पर प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है.

आपत्तिजनक सामान बरामदगी मामले में भी मामला दर्ज कराया जायेगा. उपद्रवी 21 बंदियों को केंद्रीय कारा दुमका स्थानांतरित किया गया है. सोमवार को अन्य 24 बंदियों को भी अन्यत्र कारा में स्थानांतरित किया जायेगा. इसका आदेश जेल आइजी के स्तर से मिल गया है.

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में बंदी अभिषेक कुमार सिन्हा उर्फ कल्लू, सूरज मिश्र, कन्हैया चौधरी उर्फ शशि चौधरी, नीलेश सिंह उर्फ नीलू, महेंद्र दास उर्फ केटकू महरा, अजय कुमार शर्मा, अजय कुमार साह, संदीप सिंह उर्फ बबुआ सिंह, पांचू मल्लाह उर्फ राजकुमार, तनेश्वर सिंह, डॉ कामदेव कुमार तांती उर्फ अभय मंडल, सुमित साह उर्फ अंकित, विद्यानंदु दास, मरीन मियां उर्फ मोकीन मियां, पंकज कुमार चौधरी को केंद्रीय कारा दुमका भेजा गया. इसके अलावे शिबू मिश्र, विशाल परिहस्त, सागर तनवां को बाल सुधार गृह दुमका में भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें