देवघर: सीएस कार्यालय द्वारा सदर अस्पताल में की गयी दवा आपूर्ति की चल रही जांच में गुरुवार को दोपहर के समय फिर से डीआइ कुमार रजनीश मेट्रोनिडाजोल दवा के सैंपल को सील बंद कर जांच के लिए साथ ले गयी.
साथ में सहायक गणोश भी थे. दवा कैंसस लेबोरेट्ररी प्राइवेट लिमिटेड नामक संस्था की है. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्ट्या में दवाओं में गड़बड़ी की आशंका है. इसलिए जांच के लिए भेजी गयी मेट्रोनिडाजोल की सैंपल की और मांग की गयी है. दवा की जांच रिपोर्ट के बारे में डीआइ ने कहा कि सेंपल कलेक्ट कर लैब भेज दिया गया है. वहां से आने के बाद ही कुछ बता पायेंगे.
जांच में तीसरी बार डीआइ पहुंचे अस्पताल
डीआइ कुमार रजनीश तीसरी बार दवा के सैंपल लेने अस्पताल पहुंचे. इससे पहले 30 मई को अस्पताल स्थित दवा केंद्र में नियोफैक्स-सी कफ सीरप सैंपल साथ ले गये. उसके बाद 10 जून को दूसरी बार जांच में आने के दौरान ऑक्सीटॉक्सीन इंजेक्शन में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर उसके वितरण पर रोक लगा दी. साथ ही मलहम दो कलर में मिलने की शिकायत पर उसका भी सेंपल जांच के लिए साथ ले गये.
ऑक्सीटॉक्सीन जीवन रक्षक दवा
डीआइ कुमार रजनीश ने कहा कि ऑक्सीटॉक्सीन इंजेक्शन जीवन रक्षक दवा है. अभिषेक इंटर प्राइजेज ने इस दवा की आपूर्ति की थी. उसे आपूर्ति करने की अनुमति नहीं है. टेंडर में अभिषेक इंटर प्राइजेज ने जो कागजात दिये है. ऑक्सीटॉक्सीन आपूर्ति करने की अनुमति नहीं है. इसी आधार पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.