देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के ताराबाद (डहुआ) में एफसीआइ कर्मी लक्ष्मी यादव के घर से जेवरात समेत तीन लाख की चोरी हो गयी. इसकी सूचना मोहनपुर थाना प्रभारी को दिये जाने के बाद दोपहर में पुलिस ने मामले की छानबीन करने पहुंची.
लक्ष्मी यादव नागालैंड में एफसीआइ में पदस्थापित है. सप्ताह भर पहले वे घर आये थे. लक्ष्मी यादव के अनुसार मंगलवार रात उनका पुत्र एक व खुद दूसरे कमरे में सोये थे.
रात में ही अज्ञात चोरों ने सीढ़ी लगाकर छत से घर में प्रवेश किया व उसके जिस कमरे में कोई नहीं सोया था उसका ताला तोड़कर अलमीरा से 40 हजार रुपये, सूटकेस में पांच भर सोना का जेवर व डेढ़ किलो चांदी का जेवर निकाल लिया. सुबह में जब घर का सामान दरवाजा का ताला टूटा व सामान बिखरा हुआ पाया तो खोजबीन शुरू हुई. इसी दौरान छत पर सीढ़ी भी लगा हुआ पाया. इधर ग्रामीणों ने पास के खेत में सूटकेस व बिखरा हुआ कपड़ा देखकर लक्ष्मी यादव को सूचना दी. उन्होंने सूटकेस की पहचान कर ली. श्री यादव के अनुसार चोरों एक भट्टा से लगा सीढ़ी लाया व उसी के सहारे में घर में प्रवेश किया. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है. मालूम हो कि इससे पहले भी लक्ष्मी यादव के घर चोरी हो चुकी है.