देवघर: राम मंदिर हाइस्कूल के समीप रविवार देर रात में गोस्टो लेन निवासी सोनू केसरी पर समीप के दो युवकों द्वारा नगदी समेत चेन व अंगूठी की छिनतई के बाद कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है.
घटना में सोनू बाल-बाल बच गया, लेकिन उसका गरदन कट गया. साथियों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया है. उसके बयान पर नगर थाने में मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है. इस संबंध में सोनू के बयान पर राम मंदिर रोड निवासी पप्पू रजक व उसके भाई को आरोपित बनाया गया है. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पप्पू को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दूसरे आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है.
क्या है मामले में : घायल सोनू के बयान पर दर्ज कराये गये मामले में जिक्र है कि दोस्त प्रशांत कुमार केसरी व रवि गुप्ता के साथ वह रात में जागरण कार्यक्रम देख कर सफारी गाड़ी से घर लौट रहा था. राम मंदिर रोड में हाइस्कूल के समीप टॉर्च की रोशनी से इशारा कर पप्पू रजक व उसके भाई ने गाड़ी रोक ली. उनलोगों के हाथ में डंडा भी था. यह कहते हुए गाड़ी का गेट खोल लिया कि बहुत माल कमाया है कुछ ढ़ीला करो. पप्पू के भाई ने डंडा भी चलाया. इसी बीच पप्पू ने जैकेट के पॉकेट से नगदी तीन हजार रुपया समेत 22 हजार की सोने चेन छीन लिया. रुपया व चेन मांगते-मांगते सभी पप्पू के घर तक गये. उसके खिलाफ पुलिस को रिपोर्ट करने की बात कहने पर अंदर घर घुसा और कुल्हाड़ी हाथ लिये पप्पू ने आकर गरदन पर प्रहार कर दिया. घटनास्थल पर ही सोनू गिर गया. दोनों साथियों ने उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती करा दिया. डॉक्टर के अनुसार सोनू की हालत खतरे से बाहर है.
पुलिस ने पहरा देने के लिये रखा था पप्पू को : घायल के परिजनों के अनुसार हालिया दिनों बढ़ी चोरी की घटनाओं को लेकर नगर पुलिस ने पप्पू को रात्रि पहरा देने के लिए रखा था. घटना के पूर्व वह पहरा ही दे रहा था कि सफारी गाड़ी आकर रूकी. पहले दोनों तरफ से तू-तू, मैं-मैं हुआ. इसके बाद अचानक पप्पू ने कुल्हाड़ी से प्रहार कर घायल कर दिया.
पप्पू की पत्नी ने भी दी है थाने में शिकायत : पप्पू रजक की पत्नी ने भी नगर थाने में लिखित शिकायत दी है. जिक्र है कि उनके पति पुलिस के कहने पर पहरा देते हैं. रात्रि में कुछ युवकों ने नशे में आकर पति के साथ मारपीट कर दी. पुलिस इस शिकायत को भी गंभीरता से लेकर छानबीन में जुटी है.