देवघर: विधानसभा चुनाव-2014 के मद्देनजर चौथे चरण के चुनाव के तहत देवघर व मधुपुर में 14 दिसंबर को मतादान होना है. इसी कड़ी में 19 नवंबर से देवघर विधानसभा सीट के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है.
27 नवंबर को स्क्रुटनी व 29 नवंबर को नाम वापसी की तिथि है. इस बात को ध्यान में रखते हुए रविवार को आरओ सह एसडीओ जय ज्योति पांडेय की मौजूदगी में चुनाव आयोग के निर्देशानुसार नियमों का हवाला देते हुए अनुमंडल कार्यालय कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. इस संबंध में एसडीओ श्री सामंता ने बताया कि 27 नवंबर को स्क्रूटनी है. जबकि 29 नवंबर को नाम वापसी होनी है. इस बात को ध्यान में रखते हुए सभी आरओ कार्यालय के सहयोगियों को चुनाव आयोग की वीडियो क्लिप के जरिये फार्म-सात (ए) व जेनेसिस भरे जाने की तकनीकी जानकारी दी गई ताकि कोई गलती न हो.
प्रशिक्षण कार्यक्रम में आरके पांडेय, ए नरौने, शिवनाथ मंडल, रवि कुमार, केके सिन्हा, सीताराम दास, बंभोला मंडल, मनोज यादव,सरफराज आदि शामिल थे.