देवघर: राज्यपाल के सलाहकार द्वारा ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद डबल मर्डर मिस्ट्री के अनुसंधान से अब पुलिस निश्चिंत हो गयी है. हालांकि मामले को हेंडओवर करने को लेकर कोई पत्र अब तक पुलिस को नहीं मिल पाया है. बावजूद आदेश की उम्मीद पर सीआइडी डीएसपी मंगलवार को एसपी रंजीत कुमार प्रसाद से मिलने पहुंचे.
काफी देर तक एसपी के साथ डबल मर्डर मिस्ट्री मसले पर विचार-विमर्श किये. इस संबंध में एसपी श्री प्रसाद ने प्रभात खबर को बताया कि अब तक उन्हें भी केस हेंडओवर व टेकओवर के सिलसिले में मुख्यालय का कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ है. सीआइडी एसपी तो यहीं हैं. वहीं सीआइडी के एडीजीपी भी बुधवार को देवघर पहुंच रहे हैं. संभावना है कि वरीय अधिकारियों के साथ केस हेंडओवर व टेकओवर करने संबंधी निर्देश होगा. हो सकता है कि बुधवार से सीआइडी इस मामले को हेंडओवर ले.
आइओ ने भी कहा : नहीं मिला है कोई आदेश
डबल मर्डर मिस्ट्री के आइओ सदर इंस्पेक्टर आरके सिंह ने कहा कि केस के चार्ज देने के सिलसिले में अब तक उन्हें कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है. आदेश मिलेगा तब वे निर्देश का पालन करेंगे. फिलहाल केस का अनुसंधान वे कर रहे हैं.
आरोपितों के मेडिकल जांच के आदेश के लिए आवेदन
कांड के आरोपितों के मेडिकल जांच के आदेश के लिए कोर्ट में आवेदन दिया गया है. अब तक इस मामले में कोर्ट से कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है. उम्मीद है बुधवार को इस मामले में कोर्ट से आदेश मिल जायेगा. इसकी जानकारी एसपी ने दी है.