देवघर: श्रावणी मेला में स्वास्थ्य विभाग चार जगहों पर 20 शय्यावाला अस्थायी अस्पताल बनायेगा. दुम्मा, नेहरू पार्क, सरासनी, चरकी पहाड़ी जगह को चुना गया है. वहीं सदर अस्पताल के आई वार्ड में 10 व डायरिया वार्ड में चार बेड की अलग से व्यवस्था होगी. इमरजेंसी वार्ड भी बनाया जायेगा.
राज्य सरकार से 132 डॉक्टरों व 470 पारा मेडिकल कर्मचारियों की मांग की गयी है. स्टेट से 15 एंबुलेंस व जीप की भी मांग की गयी है.
पिछले साल हुई अनियमितता
पिछले साल श्रवणी मेले में खरीदी गयी दवा की एक्सपायरी अवधि काफी शार्ट थी. जिसकी शिकायत भी हुई. इस मामले में कार्रवाई की भी बात कही गयी थी, लेकिन फिर उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया.