पालोजोरी: पालोजोरी में आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं किस कदर सुस्त पड़ी हुई हैं, इसका खुलासा तब हुआ जब रविवार को दिन के 12 बजे जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ शीके शाही व डीएस सदर अस्पताल डॉ सुरेश सिन्हा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया और लेबर रूम का जायजा लिया़ अस्पताल में उन्हें न कोई पदाधिकारी और न कोई कर्मी नजर आय़े लेबर रूम व वेटिंग रूम भी बंद पड़ा हुआ था़.
जिला आरसीएच पदाधिकारी ने अस्पताल की ऐसी व्यवस्था को लेकर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही़ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लियाकत ने बताया कि रविवार को दिन के 12.00 बजे लेबर रूम में एएनएम कंचन कुमारी व रीना कुमारी की ड्यूटी लगायी गयी थी, जो अनुपस्थित थी़ लापरवाह कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी़.