देवघर: बीते शाम जटाही मोड़ स्थित विधायक सुरेश पासवान के आवासीय कार्यालय में राजद के जिला कमेटी की आपात बैठक हुई. अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष नित्यानंद केसरी ने की. विधायक सुरेश पासवान की मौजूदगी में जिलाध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं को उत्तराखंड की तबाही में मौत के शिकार हुए सैकड़ों तीर्थयात्रियों व मधुपुर प्रखंड के राजद अध्यक्ष विजय यादव की आकस्मिक मौत की जानकारी दी.
पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मृत आत्माओं के प्रति संवेदना जताते हुए दो मिनट का मौन रखा. साथ ही त्रसदी में मौत के शिकार हुए लोगों के लिए सरकार से मुआवजे की मांग की. वहीं मर्मस्पर्शी घटनाओं को देखते हुए जिलाध्यक्ष श्री केसरी ने जसीडीह में दोहरे हत्याकांड के मसले पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम (22 जून को) के तहत पार्टी की ओर से दिये जाने वाले धरना-प्रदर्शन को तत्काल स्थगित कर दिया है.
अगली बैठक में पार्टी की ओर से आगे की रणनीति तय की जायेगी. इस बैठक में प्रखंड अध्यक्ष रंजन महथा, डमरू यादव, मुकेश यादव, नागेंद्र कुशवाहा, सुनील यादव, महेंद्र यादव, मुररी देवी, गीता देवी, कालेश्वर यादव, रविंद्र सिंह, हरि सिंह, महेश्वर राय, रामचंद्र मंडल, पप्पु यादव, मुरारी यादव, चक्रधर रवानी, चंद्रशेखर यादव, नंदकिशोर यादव, भूषण सिंह, रंजीत प्रधान, पंकज कुमार यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.