फोटो लीलानंद फोल्डर मेंसारवां. सीएचसी सभागार में चिकित्सा प्रभारी डॉ सुनील कुमार सिंह की देखरेख में एएनएम को कालाजार की पहचान व रोकथाम की जानकारी दी गयी. डॉ सुनील ने क्षेत्र में निरंतर निगरानी रखने को निर्देश दिया. उन्होंने सभी स्वास्थ्य उपकेंद्र के एएनएम अपने पोषक क्षेत्र के सहिया के साथ मिल कर सीमांचल क्षेत्र के गांवों में स्लाइड संग्रह करें व सीएचसी के प्रयोगशाला में उसकी जांच कराएं. डा देवानंद तिवारी द्वारा कालाजार के पहचान की जानकारी दी. दस दिन से बुखार हो व दिन में दो बार बुखार चढ़ता हो, बुखार में पतला दस्त होता हो, पेट फूल जाता हो, लीवर बढ़ जाता हो, चेहरे का रंग काला पड़ जाता हो तो अविलंब नजदीकी सीएचसी में अपने खून की जांच कराएं. इसके रोकथाम के लिये विभाग द्वारा आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. इस अवसर पर एएनएम के बीच कालाजार जांच कीट का वितरण किया गया. बीपीएम नवीन केरकेटा द्वारा मातृ शिशु जननी कार्यक्रम की जानकारी दी गई. प्रशिक्षण में शर्मिला कुमारी, नीलम कुमारी, शहनाज ,सुधा सिन्हा, प्रेमलता हांसदा, शिवरानी, उर्मिला कुमारी, ममता कुमारी, रिंकू मंडल,पूनम यादव, लुशी बास्की, रेणु कुमारी, इंदू कुमारी, रीना कुमारी, रूपा राउत, सरला सिन्हा आदि एएनएम ने भाग लिया.
BREAKING NEWS
एएनएम को कालाजार के पहचान की जानकारी दी गई
फोटो लीलानंद फोल्डर मेंसारवां. सीएचसी सभागार में चिकित्सा प्रभारी डॉ सुनील कुमार सिंह की देखरेख में एएनएम को कालाजार की पहचान व रोकथाम की जानकारी दी गयी. डॉ सुनील ने क्षेत्र में निरंतर निगरानी रखने को निर्देश दिया. उन्होंने सभी स्वास्थ्य उपकेंद्र के एएनएम अपने पोषक क्षेत्र के सहिया के साथ मिल कर सीमांचल क्षेत्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement