देवघर: छह जून को चार धाम की तीर्थाटन पर निकले साप्तर गांव निवासी बुजुर्ग दंपति रामाकांत पांडेय व उनकी पत्नी मालती देवी केदारनाथ से लापता हैं. माता-पिता की तस्वीर लेकर उक्त दंपति के पुत्र ज्योतिष पांडेय पुलिस-प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं.
इसी क्रम में ज्योतिष गुरुवार को एसपी रंजीत कुमार प्रसाद से मिला. एसपी से कहा गिरिडीह से 40 यात्रियों के साथ टूरिस्ट बस से उनके माता-पिता चार धाम की तीर्थाटन पर गये थे. 12 जून को उन्हें माता-पिता से अंतिम बार बात हुई थी. उस वक्त दोनों अन्य यात्रियों के साथ केदारनाथ में थे.
इसके बाद से अब तक सभी यात्री समेत उनके माता-पिता ट्रेसलेस हैं. कोई संपर्क उनलोगों से नहीं हो पा रहा है. इस बीच केदारनाथ में हुई तबाही की समाचार से उनका मन विचलित सा लग रहा है. माता-पिता का कोई सामाचार नहीं मिल रहा है. उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन पर फोन कर वे माता-पिता को खोज की गुहार लगा चुके हैं. बावजूद अब तक उन दोनों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
ज्योतिष के अनुसार बस के सभी यात्री भी लापता हैं. एसपी ने ज्योतिष को उनके माता-पिता की तस्वीर उत्तराखंड पुलिस-प्रशासन को भेज कर खोज कराने का आश्वासन दिया है. जनता से अपील करते हुए एसपी ने कहा अन्य अन्य लोगों के परिजन भी ऐसे लापता हैं तो तस्वीर उपलब्ध कराएं. पता लगाने में पुलिस मदद करेगी.