13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जवाहर व अशोक के बेल पिटीशन पर सुनवाई आज

देवघर: जिला जन संपर्क पदाधिकारी जवाहर कुमार व जिला कल्याण पदाधिकारी अशोक प्रसाद की ओर से सीजेएम वीणा मिश्र की अदालत में दाखिल बेल पिटीशन पर अब सुनवाई 30 अप्रैल को होगी. पूर्व से 29 अप्रैल को सुनवाई के लिए तिथि मुकर्रर की गयी थी और केस डायरी की मांग की गयी थी. निर्धारित तिथि […]

देवघर: जिला जन संपर्क पदाधिकारी जवाहर कुमार व जिला कल्याण पदाधिकारी अशोक प्रसाद की ओर से सीजेएम वीणा मिश्र की अदालत में दाखिल बेल पिटीशन पर अब सुनवाई 30 अप्रैल को होगी. पूर्व से 29 अप्रैल को सुनवाई के लिए तिथि मुकर्रर की गयी थी और केस डायरी की मांग की गयी थी. निर्धारित तिथि को आइओ की ओर से केस डायरी के लिए समय की मांग की गयी. बचाव पक्ष के अधिवक्ता गौतम राजेश व सुमन कुमार ने अपना पक्ष रखा.

अभियोजन की ओर से विभूति पंजियारा ने पक्ष रखा. दोनों पक्ष को सुनने के बाद बहस के लिए एक दिन का समय बढ़ा दिया गया. दोनों आवेदकों के बेल पिटीशन पर 30 अप्रैल 2013 को सुनवाई की जायेगी. पश्चात आदेश पारित किया जायेगा. आरोपित द्वय मामले के खुलासा के समय ही गिरफ्तार कर लिये गये हैं और 20 अप्रैल से मंडल कारा देवघर में बंद हैं.

क्या है एफआइआर में
नगर थाना क्षेत्र के रिफ्यूजी कॉलोनी की रहने वाली ताप्ती (काल्पनिक नाम) नामक महिला ने इस सनसनीखेज यौन शोषण के मामले का खुलासा की है. एसपी के नाम दिये आवेदन में ताप्ती ने नौकरी के बहाने यौन शोषण की बात उजागर की है. इस घटना में डीपीआरओ जवाहर कुमार व डीब्ल्यूओ अशोक प्रसाद के कारनामों की पोल खोल दी है. नगर थाना में कांड संख्या 150/13 दर्ज इन दोनों आरोपितों के विरुद्ध भादवि की धारा 376 (एन)(डी)(जी) लगायी गयी है. इस घटना की पीड़िता का भी कोर्ट में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 164 के तहत बयान दर्ज कर लिया गया है. इसमें घटना की पुष्टि पीड़िता ने विस्तार से की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें