देवघर: जसीडीह थाना क्षेत्र के प्रेमी युगल की महिला थाने से सोमवार शाम को विदाई करायी गयी. दोनों ने भाग कर शादी रचा ली थी. संथाली मुहल्ले की स्वीटी (काल्पनिक नाम) को गलत नीयत से अगवा करने की शिकायत उसके परिजनों ने नगर थाने में दी थी.
महिला थाना प्रभारी प्रफुल्लित कुजूर, एएसआइ माधुरी मिश्र व राजेकुमारी कुजूर सहित महिला कोषांग की सदस्यों की उपस्थिति में दोनों पति-पत्नी की विदाई करायी गयी.
मौके पर लड़का व लड़की पक्ष के सभी परिजन मौजूद थे. महिला थाने की पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों ने रिश्ता स्वीकार कर लिया है. दोनों परिवार की सहमति पर जसीडीह बाजार निवासी रोबर्ट साह के साथ स्वीटी की विदाई करायी गयी.