– दुमका एनटीपीसी लाइन में हो रहा था मेंटनेंस- देवघर कॉलेज पावर सब स्टेशन का सभी फीडर ठप रहा- मोहनपुर एवं डाबरग्राम फीडर संख्या एक से नहीं हुई आपूर्ति- बगैर सूचना के लिए लिया गया था सड डाउन- आपूर्ति विभाग के पदाधिकारी को भी नहीं थी सड डाउन की जानकारीसंवाददाता, देवघर शनिवार को देवघर कॉलेज पावर सब स्टेशन का चार फीडर सहित मोहनपुर फीडर एवं डाबरग्राम फीडर संख्या एक दिन के 2.45 बजे से 5.15 बजे तक बिजली की आपूर्ति ठप रही. सूत्रों के अनुसार दुमका क्षेत्र में 33 केवीए लाइन में मरम्मत की वजह से आपूर्ति ठप की गयी थी. बगैर पूर्व सूचना के बिजली की आपूर्ति एक बारगी ठप किये जाने की वजह से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. सवा दो घंटे तक क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बगैर बिजली के गुजारना पड़ा. व्यवसायियों एवं उद्यमियों को आर्थिक क्षति के साथ-साथ मानसिक रूप से भी परेशानी हुई. सरकार एवं गैर सरकारी कार्यालयों में काम-काज प्रभावित हुआ. होटल सेवा दो घंटे से ज्यादा वक्त तक लगातार जेनरेटर पर आश्रित रहा. कुल मिला कर स्थिति काफी भयावह रही. ‘शट डाउन लेने से संबंधित कोई पूर्व सूचना नहीं मिली थी. जानकारी के अनुसार दुमका क्षेत्र में 33 केवी लाइन का मेंटनेंस किया जा रहा था. इस वजह से बिजली की आपूर्ति छह फीडरों से ठप रही.’- रामजन्म यादवकार्यपालक अभियंताविद्युत आपूर्ति, देवघर.
BREAKING NEWS
हेडिं ग : छह फीडरों से 2.15 घंटे तक ठप रही बिजली
– दुमका एनटीपीसी लाइन में हो रहा था मेंटनेंस- देवघर कॉलेज पावर सब स्टेशन का सभी फीडर ठप रहा- मोहनपुर एवं डाबरग्राम फीडर संख्या एक से नहीं हुई आपूर्ति- बगैर सूचना के लिए लिया गया था सड डाउन- आपूर्ति विभाग के पदाधिकारी को भी नहीं थी सड डाउन की जानकारीसंवाददाता, देवघर शनिवार को देवघर कॉलेज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement