देवघर/जसीडीह: जमुई के समीप कुंदर हॉल्ट में धनबाद-पटना इंटरसिटी के हाइजैक की घटना के बाद बिहार पुलिस ने अपने इलाके में सीआरपीएफ व सैप की मदद से जबरदस्त कांबिंग चला रखी है. सूत्रों के अनुसार पुलिस की इस कांबिंग अभियान से बचने के लिए नक्सली बिहार की सीमा को छोड़ रहे हैं.
इसी के मद्देनजर बिहार पुलिस ने झारखंड की सीमा होकर नक्सलियों के निकलने की गुप्त सूचना देवघर एसपी को दी. पुलिस सूत्रों के अनुसार देवघर एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली जसीडीह थाना क्षेत्र के डिगरिया पहाड़ होकर झारखंड की सीमा पार करनेवाले हैं.
इस सूचना पर देवघर पुलिस गंभीर हुई. एसपी रंजीत कुमार प्रसाद ने तुरंत एसडीपीओ अनिमेष नैथानी को जसीडीह थाना से दर्जनों सशस्त्र जवानों व अधिकारियों को तैयार कराने का निर्देश दिया. फिर सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित अंधरीगादर व पुनासी पिकेट को मूवमेंट की तैयारी का निर्देश दिया. इसके कुछ देर बाद एसपी भी स्वयं जसीडीह थाना क्षेत्र में निकले. काफी संख्या में सशस्त्र जवानों को लेकर डिगरिया के जंगली इलाके में छान मारा.
उधर, पुनासी व अंधरीगादर पिकेट की पुलिस से भी घेराबंदी कराया गया. काफी देर तक इस इलाके में पुलिस ने एलआरपी व सर्च अभियान चलाया. उधर, बिहार पुलिस की सूचना पर जसीडीह स्टेशन में भी चेकिंग लगाया गया. विभिन्न ट्रेनों पर व प्लेटफॉर्म पर एक-एक यात्रियों के बैग, झोला व अन्य सामान की भी तलाशी करायी करायी गयी, लेकिन पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.