जनवरी में पांडिचेरी में होनेवाले नेशनल तलवारबाजी टूर्नामेंट में लेंगे हिस्सा -18 जनवरी को देवघर से टीम होगी रवाना संवाददाता, देवघर झारखंड स्टेट संघ के तत्वावधान में झारखंड तलवारबाजी टीम का गठन किया गया. इसके अंतर्गत बालक-बालिका सब जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग की टीम देवघर के कुछ आठ खिलाडि़यों का चयन हुआ है.
इससे पूर्व देवघर की टीम ने पहली बार स्टेट तलवारबाजी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था तथा शानदार प्रदर्शन करते हुए आठ पदक अपने नाम किया था. स्टेट संघ की ओर से इन सभी आठों खिलाडि़यों का चयन कर लिया गया है. सभी खिलाड़ी नेशनल तलवारबाजी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. यह टूर्नामेंट पांडिचेरी में जनवरी माह में होगा.
इस संबंध में जिला तलवारबाजी संघ के सचिव सह सीनियर वर्ग के विजेता अमित रोज ने बताया कि जिले के शिखा राय, खुशबू कुमारी, सत्यम कुमार रॉय, निलीश कुमार रॉय, निशांत कुमार, प्रणव कुमार ने सब जूनियर वर्ग में, सलाउद्दीन अंसारी जूनियर वर्ग तथा खुद अमित रोज का सीनियर वर्ग में चयन किया गया है. इसकी सूचना मंगलवार को दी गयी. दीपावली के पूर्व सूचना मिलने से खिलाडि़यों में दोहरी खुशी हो रही है. अमित ने बताया कि पांडिचेरी में 20 से 27 जनवरी तक नेशनल तलवारबाजी प्रतियोगिता होगी. जिला की टीम 18 जनवरी को देवघर से रवाना होगी.