फोटो संख्या ——अंगरेज की. कैप्सन : ————- सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका से गये थे पांच छात्र एवं पांच छात्रा- दस दिनों के एडवेंचर कैंप में छात्रों ने 70 किलोमीटर की ट्रैकिंग की- 10 हजार 500 फीट तक की ऊंचाई तक गये थे छात्र-छात्रा- 10 से 19 अक्तूबर तक चला था कैंपसंवाददाता, देवघर दस दिवसीय मनाली एडवेंचर पर गये एएस कॉलेज के राष्ट्रीय स्वयं सेवक यूनिट-3 के छात्र रोशन रंजन, शिवानी कुमारी व नितू कुमारी देवघर लौट आये हैं. मंगलवार को एएस कॉलेज के विज्ञान संकाय में सभी छात्रों को सम्मानित किया गया. अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीच्यूट ऑफ माउंटेंशरी एंड एलाइड स्पोर्ट्स कैंपस में छात्रों को हिमालय श्रृंखला में पीर पंजाल में 70 किलोमीटर तक ट्रैकिंग कराया गया. इस दौरान छात्र 10 हजार 500 फीट की ऊंचाई तक पहुंचे थे. साथ ही छात्रों को रैपलिंग, रिवर क्रॉसिंग, रेपलिंग, रेस्क्यू, सरवायवल, सोशल अवेयरनेंस एवं लीडरशिप का पाठ पढ़ाया गया. यूनिट तीन के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि एनएसएस वोलेंटियर को प्रत्येक वर्ष एडवेंचर कैंप के लिए भेजा जाता है. इस वर्ष कॉलेज से दो छात्र एवं एक छात्रा टीम में भेजे गये थे. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय की ओर से कुल पांच लड़का एवं पांच लड़कियां एडवेंचर कैंप में गये थे. एडवेंचर पर गये टीम की अगुवाई साहिबगंज कॉलेज साहिबगंज के प्रो रंजीत कुमार सिंह कर रहे थे.
BREAKING NEWS
दस दिवसीय एडवेंचर कैंप से लौटे एएस कॉलेज के तीन छात्र
फोटो संख्या ——अंगरेज की. कैप्सन : ————- सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका से गये थे पांच छात्र एवं पांच छात्रा- दस दिनों के एडवेंचर कैंप में छात्रों ने 70 किलोमीटर की ट्रैकिंग की- 10 हजार 500 फीट तक की ऊंचाई तक गये थे छात्र-छात्रा- 10 से 19 अक्तूबर तक चला था कैंपसंवाददाता, देवघर दस दिवसीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement