देवघर: नाट्य कला केंद्र देवघर का वार्षिक समारोह 16 जून 2013 को स्थानीय नगर भवन में संध्या सात बजे होने जा रहा है. इस अवसर पर देवघर के कलाकारों द्वारा आकर्षक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. साथ ही कई सांस्कृतिक आयोजन भी होंगे. समारोह का उदघाटन डीडीसी शशि रंजन प्रसाद करेंगे जबकि विशिष्ट अतिथि एसडीओ जय ज्योति सामंता, सम्मानित अतिथि सिदो हेंब्रम पूर्व डीआइजी होंगे. अध्यक्षता केएन दास करेंगे.
इस अवसर पर संगीत सम्राट आरके दास का मनमोहक कार्यक्रम होने जा रहा है. नाट्य कला केंद्र के संचालक पंडित शिरोमणि हृदय राउत के अलावा आशुतोष वर्मा, स्वर्णलता, दिनेशानंद झा आदि सफल बनाने के लिए जुट गये हैं.
कलाकारों में चांदनी वर्मा, रिया पार्कर, अनमोल गरिमा, खुशबू कुमारी, अस्मिता स्तुति, नैन्सी बारवला, प्रिया राज, तुलिका भारती, कल्याणी कुमारी दीक्षित, रूपाली कुमारी, सृष्टि राय, निकिका राय, किशन कुमार केशरी, देव कुमार राय, चंद्रमौलेश्वर चोरसिया, बिरजू राउत, ओंकारनाथ कापरी, राम अवतार सिंघानिया, मुरलीधर राजपाल, सुरेश प्रसाद कापरी, रविकांत राउत, राजेश जायसवाल आदि भाग लेंगे. इसकी तैयारियां की जा रही हैं.
कौन हैं पंडित शिरोमणि हृदय राउत
पंडित शिरोमणि हृदय राउत नाट्य कला केंद्र के संचालक हैं जो विभिन्न प्रकार के वाद्य कला से लेकर नृत्य कला का प्रशिक्षण देने का काम कर रहे हैं. इनकी उम्र 90 के लगभग है, फिर भी तन में वही जोश है. अपनी वाद्य कला से लोगों को मोहित कर लेते हैं. देवघर की ही धरती के उपज हैं. कत्थक नृत्य के जानकार हैं.