देवघर : करौं थाना क्षेत्र के रांगासिरसा गांव में झुलसी विवाहिता सुमिता देवी (25) की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में सोमवार को मौत हो गयी. परिजनों के मुताबिक रात को सुमिता खाना बना रही थी.
इसी क्रम में बच्च उठ कर रोने लगा. हड़बड़ी में वह जाने के लिए उठी तो डिबिया गिर गया, जिससे उसके शरीर में आग लग गयी. घटना में सुमिता के शरीर का 90 फीसदी हिस्सा झुलस गया था. परिजनों ने रविवार देर रात 12 बजे उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. उसे भरती कर इलाज किया जा रहा था. उसी दौरान सोमवार सुबह करीब 9:20 बजे सुमिता की मौत हो गयी.
डॉक्टर ने इसकी सूचना नगर थाने को भेज दी. नगर पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम में भेजा और परिजनों का बयान दर्ज कर करौं थाना भेज दिया. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.