जसीडीह: माओवादी द्वारा शनिवार को की गयी संताल परगना में बंद की घोषणा का असर जसीडीह सहित देवघर में नहीं के बराबर रहा. माओवादी ने नक्सली प्रवील दा की गिरफ्तारी के विरोध में 11 अक्तूबर को संताल परगना बंद बुलाया था.
बंदी की घोषणा के बाद भी अन्य दिनों की तरह देवघर से जसीडीह, दुमका, गोड्डा, चकाई आदि स्थानों के लिए छोटी-बड़ी वाहनों का आवागमन हुआ. वहीं जसीडीह से दुमका, चांदन सहित मेन लाइनों पर ट्रेनें चली. वाहन पड़ाव एवं स्टेशनों पर यात्रियों को कही भी आने-जाने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा. बंद को लेकर जिला एवं रेल पुलिस प्रशासन सुरक्षा-व्यवस्था में लगी रही.