17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

23 शादीशुदा छात्राओं में छह गर्भवती

देवीपुर/: शनिवार को एसडीएम जय ज्योति सामंता के नेतृत्व में जांच टीम कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पहुंची. इस दौरान टीम ने शादीशुदा छात्रओं से पूछताछ की. साथ स्कूल में दाखिल अन्य छात्राओं के उम्र की भी जांच की. मौके पर खुलासा हुआ कि सूची में पूर्व में जहां 22 छात्रएं शादीशुदा थी वहीं एक और […]

देवीपुर/: शनिवार को एसडीएम जय ज्योति सामंता के नेतृत्व में जांच टीम कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पहुंची. इस दौरान टीम ने शादीशुदा छात्रओं से पूछताछ की. साथ स्कूल में दाखिल अन्य छात्राओं के उम्र की भी जांच की. मौके पर खुलासा हुआ कि सूची में पूर्व में जहां 22 छात्रएं शादीशुदा थी वहीं एक और छात्र शादीशुदा है.

जिसकी जानकारी नहीं दी गयी थी. टीम में शामिल एसडीएम के अलावा डीएसइ सुधांशु शेखर मेहता, नीलिमा चौधरी, आभा मंडल, अनिल कुमार चौधरी ने वार्डन समेत छात्रओं से विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी ली. इस क्रम में वैसी कई छात्राएं अनुपस्थित पायी गयी जो मां बनने वाली है. जानकारी मिलने के बाद टीम ने चिंता जतायी. कई शादीशुदा छात्रओं की उम्र 18 वर्ष पार कर चुकी थी. किंतु नामांकन के दौरान या उनकी शादी कम उम्र में ही कर दी गयी थी.

इस क्रम में 19 छात्रओं का विवाह जांच नहीं कराया जा सका. इसके लिए बीडीओ की देखरेख में महिला सुपरवाइजर व जिला को-ऑर्डिनेटर की टीम को जांच का जिम्मा सौंपा गया है. इस दौरान एसडीओ ने कहा कि जो शादीशुदा छात्रएं अनुपस्थित हैं उनके अभिभावकों को नोटिस देकर छात्रओं को उपस्थित रहने का निर्देश दें. साथ ही एसडीओ ने कहा बाल विवाह निरोध अधिनियम 1929 की धारा तीन, चार, पांच व छह के तहत बाल विवाह के दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.

केस स्टडी: एक

धोबाना पंचायत की रहने वाली कक्षा 11वीं की एक छात्र की शादी कम उम्र में ही कर दी गयी है. छात्र ने टीम को बताया कि बीमार रहने के कारण मां ने कहा कि पता नहीं बेटी की शादी देख सकेंगे या नहीं. इसलिए शादी करा दी गयी. पति चकाई में पढ़ायी करता है.

केस स्टडी : दो

दरंगा पंचायत की रहने वाली एक अन्य छात्र ने टीम को बताया कि उसकी उम्र वर्तमान में 16 साल है. इसी साल जुलाई में शादी हुई है. पापा की तबियत खराब रहती है. वह दूसरे के यहां मजदूरी करते हैं. उन्होंने कहा कि जीते जी शादी करा देता हूं.

वार्डन ने कहा

23 में छह छात्र 18 साल से बड़ी है. सभी शादीशुदा छात्रओं को उपस्थित करना जरूरी नहीं समङों. जबकि पहले भी जांच हुई है. ना ही कोई नोटिस अभिभावक को दी गयी है. जिन छात्रओं की उम्र 18 साल से अधिक है उनके शादी का दिन नाबालिग उम्र में हो सकती है, जो जांच का विषय है. कई छात्रएं फॉर्म भरने आदि की जानकारी विद्यालय प्रबंधन से लेती है. जरूरी कागजात भरने के लिए आती है.

क्या कहते हैं एसडीओ

छात्राओं का शादीशुदा व गर्भवती होना गंभीर मामला है. शादीशुदा छात्राओं की संख्या 22 से बढ़ कर 23 हो गयी है. अनुपस्थित छात्राओं को अविलंब स्कूल में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है.

जेजे सामंता, एसडीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें