13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकार पाने के लिए शिक्षित होना जरूरी : केके प्रसाद

देवघर: अधिकारों को पाने के लिए देश में बने कानूनों की सामान्य जानकारी रखें. इसके लिए शिक्षित होना आवश्यक है. बगैर शिक्षा के मानव की मानवता खत्म हो जाती है और उनके जेहन में दानवता का गुण समाविष्ट होने लगता है. यह बातें जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश कुमार क्रांति प्रसाद […]

देवघर: अधिकारों को पाने के लिए देश में बने कानूनों की सामान्य जानकारी रखें. इसके लिए शिक्षित होना आवश्यक है. बगैर शिक्षा के मानव की मानवता खत्म हो जाती है और उनके जेहन में दानवता का गुण समाविष्ट होने लगता है.

यह बातें जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश कुमार क्रांति प्रसाद ने कही. वे संग्रामलोढ़िया मध्य विद्यालय परिसर में आयोजित कानूनी जागरूकता शिविर में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि अपने बेटे-बेटियों को शिक्षा के लिए स्कूल अवश्य भेजें. शिक्षा का अधिकार अधिनियम अब पूरे राष्ट्र में लागू कर दिया गया है. बेटे व बेटियों को समान हक कानून में सन्निहित है. सचिव ने कहा कि छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद नहीं करें.

अगर झंझट हो जाता है तो उन्हें सुलह-समझौता से निबटारा करा लें. इसके लिए प्राधिकार हर संभव प्रयास करता है. उन्होंने दहेज प्रताड़ना, घरेलू हिंसा, बाल विवाह रोकने, डायन प्रतिषेध अधिनियम आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी. साथ ही जनसंवाद कार्यक्रम किया जिसमें ग्रामीणों की ओर से पूछे गये सवालों का जवाब दिये. शिविर में वरीय अधिवक्ता अनिता चौधरी ने महिलाओं के अधिकार के बारे में बताया. मौके पर वरीय अधिवक्ता एफ मरीक, संजय मिश्र, पारा लीगल वोलेंटीयर चंद्रशेखर यादव, शिक्षा जगत से जुड़े आचार्य विनोद, संजय कुमार सिन्हा आदि ने कर्तव्य बोध के बारे में जानकारी दी. आगत अतिथियों की सुरक्षा के लिए जसीडीह थाना से विजय कुमार अपने टीम के साथ तैनात थे. स्कूली बच्चियों द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया. सर्वोदय आंदोलन से जुड़े सूर्यनारायण देव ने स्वागत किया जबकि प्रभारी हेडमास्टर मार्कण्डेय मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम में ग्रामीणों ने गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली जजर्र सड़क की समस्या रखी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें