देवघर: दशहरा के बाद अब बकरीद को लेकर बाजार में खासा उत्साह देखा जा रहा है. इस बात को ध्यान में रखते हुए पिछले कई दिनों से मुसलिम धर्मावलंबी त्योहार को लेकर कपड़े व खाद्य सामग्री के अलावा नमाज के वक्त पहना जानेवाला टोपी के अलावा सूरमा, अतर, रूमाल, सेवई व तोगरा की जमकर खरीदारी कर रहे हैं.
त्योहार को ध्यान में रखते हुए देवघर बाजार में एसबी राय रोड स्थित छोटी मसजिद, कचहरी रोड स्थित बड़ी मसजिद, बरमसिया चौक आदि इलाके में कई छोटी-छोटी दुकानें खुल गयी हैं. जहां नूरे नजर सूरमा व बांग्लादेशी टोपी का खासा क्रेज देखा जा रहा है. इस बाबत त्योहार की पूर्व संध्या पर उपरोक्त आइटमों के अलावा अलीफ व तुर्की टोपी, ममीरा व बदियानी सूरमा, जन्नत उल फिरदौस व मजमूआ ब्रांड का अतर, हाजी रूमाल, तोगरा (कलाम की लिखी हुई आयत) के अलावा लच्छेदार सेवइयों की खूब खरीदारी हो रही है.
क्या कहते हैं विक्रेता
इस संबंध में विक्रेता मो मुन्ना बताते हैं कि अल्लाह को भेंट चढ़ाने के लिए यह त्योहार मनाया जाता है. सोमवार की सुबह आठ बजे पूरनदाहा स्थित ईदगाह में पहली नमाज अदा की जायेगी. उसके ठीक बाद बड़ी मसजिद में नमाज अदा की जायेगी. हालांकि उसके पहले लोग नमाज के लिए टोपी व अन्य जरुरी आइटमों के साथ लच्छेदार सेवइयों की खरीदारी कर चुके हैं.