देवघर: संताल परगना की लड़कियों को उच्च शिक्षा हासिल करने का पूरा हक है. लेकिन, महिला कॉलेजों में साइंस एवं कॉमर्स की पढ़ाई का इंतजाम नहीं है.
रमा देवी बाजला महिला कॉलेज देवघर एवं एसपी महिला कॉलेज दुमका कॉलेज प्रशासन को सरकार एवं विश्वविद्यालय को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया है. लेकिन, विश्वविद्यालय को अबतक कोई प्रस्ताव नहीं मिला है. उक्त बातें सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय दुमका के कुलपति डॉ कमर अहसन ने कही.
डॉ अहसन सूचना भवन देवघर में आयोजित संगोष्ठी में बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित हुए थे. डॉ अहसन ने कहा कि डिस्टेंस एजुकेशन का डॉयरेक्टेड एसकेएमयू को बनाना चाहता हूं. इसके लिए डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो यूजीसी को प्रस्ताव भेजा गया है. प्रस्ताव में यूजी व पीजी के लिए कुल 10 विषय शामिल किये गये हैं. यूजीसी से डिस्टेंस कोर्स की मंजूरी मिलने के बाद के कोर्स के सफल संचालन के लिए किसी विश्वविद्यालय से टाइअप किया जायेगा. डिस्टेंस एजुकेशन शुरू होने के बाद नियमित कोर्स के लिए निर्धारित सीटों पर छात्र-छात्राओं की भीड़ घटेगी.
वर्ष 14 की परीक्षा ली जा रही है
कुलपति ने कहा कि वर्ष 14 का इम्तिहान शुरू हो गया है. अबतक विभिन्न संकायों की तीन-चार परीक्षाएं हो चुकी है. शेष परीक्षाएं आगामी नवंबर में लिया जायेगा. मार्च-अप्रैल में वर्ष 15 की परीक्षा भी शुरू हो जायेगी. परीक्षा के अनुसार रिजल्ट जारी करने का भी पुख्ता बंदोबस्त किया गया है.
इंफ्रास्ट्रर दुरुस्त होगा
छात्र-छात्राओं के अनुपात में कॉलेजों में इंफ्रास्ट्रर पर्याप्त नहीं है. वर्ग कक्ष एवं अन्य संसाधन के अभाव में छात्रों को काफी मुश्किलें होती है. इसलिए कॉलेज प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि सिविल वर्क के मद में उपलब्ध राशि का खर्च छात्रों के हित में सुनिश्चित करें.