Advertisement
डीसी ने दिये काजू की खेती में हुई गड़बड़ी की जांच के आदेश
देवघर : राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत रचना संस्था द्वारा काजू का पौधा लगाने के नाम पर हुई गड़बड़ी के आरोपों की जांच के आदेश डीसी अमीत कुमार ने दिया है. देवघर प्रखंड के मसनजोरा पंचायत स्थित मालेडीह गांव में झाविमो नेता गौतम उर्फ पप्पू ठाकुर की शिकायत पर डीसी ने एनइपी निदेशक इंदु रानी […]
देवघर : राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत रचना संस्था द्वारा काजू का पौधा लगाने के नाम पर हुई गड़बड़ी के आरोपों की जांच के आदेश डीसी अमीत कुमार ने दिया है. देवघर प्रखंड के मसनजोरा पंचायत स्थित मालेडीह गांव में झाविमो नेता गौतम उर्फ पप्पू ठाकुर की शिकायत पर डीसी ने एनइपी निदेशक इंदु रानी को जांच का निर्देश दिया है.
एनइपी निदेशक जल्द ही स्थल पर जांच के बाद इसकी रिपोर्ट डीसी को सुपूर्द करेंगी. गौतम ठाकुर ने डीसी को पत्र सौंपकर आरोप लगाया है कि रचना संस्था द्वारा उनकी जमीन पर काजू का पौधा लगाने की बात कागज पर दर्शायी है. लेकिन यह पूरी तरह झूठा है. उनकी जमीन पर काजू का पौधा लगाया ही नहीं गया है. संस्था ने उन्हें लाभुक बनाकर कागजों पर काजू का पौधा दिखाकर रुपये का गबन कर लिया है. गौतम ने डीसी से संस्था पर कार्रवाई करते हुए काली सूची में डालने की मांग की थी.
काजू की जगह पर आलू की हुई थी खेती
मालेडीह गांव में भी राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत रचना संस्था ने जिस जमीन पर काजू की खेती अपनी रिपोर्ट में दर्शायी है, वहां कभी काजू का पौधा लगा ही नहीं. मालेडीह में काजू की खेती के लिए चयनित लाभुक गौतम ठाकुर की जमीन पर बीते रबी फसल में आलू की खेती हुई थी. श्री ठाकुर के अनुसार उनका लगभग पांच एकड़ जमीन खाली पड़ी है. इस जमीन पर ठंड के दिनों में हुई आलू की खेती के बाद से उनकी जमीन आज भी परती पड़ी है.
‘ काजू की खेती के नाम पर गड़बड़ी की शिकायत मिली है. उसके अनुसार एनइपी निदेश को जांच का निर्देश दिया गया है. एनइपी निदेशक की जो जांच रिपोर्ट आयेगी, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी’
– अमीत कुमार, डीसी, देवघर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement