जसीडीह: छात्रा रश्मि और रोशनी(काल्पनिक नाम) हत्या कांड की जांच में डीआइजी ऑन स्पेशल ड्यूटी सुबोध प्रसाद मंगलवार को डाबर ग्राम पुलिस लाइन मुहल्ला पहुंचे. इस दौरान श्री प्रसाद ने छात्रओं के परिजनों से मिल कर सांत्वना दी.
साथ ही कहा कि इस घटना से पूरा पुलिस प्रशासन व सरकार मर्माहत है. उन्होंने घटना के जल्द उदभेदन व पुलिस पर भरोसा रखने की बात कही. पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगी जिसके आधार पर जांच की जा रही है. डीआइजी श्री प्रसाद घटना को लेकर परिजनों से कई बिंदुओं पर चर्चा कर जानकारी ली.
वहीं परिजनों ने घटना के सोलह दिनों बाद भी पुलिस द्वारा कांड का उदभेदन नहीं करने पर दुख जताया. जबकि कई लोगों ने पूछ-ताछ के नाम पर पुलिस द्वारा कई लोगों को उठाये जाने का विरोध किया. वहीं सीआइडी एसपी अखिलेश झा भी दोहरे हत्या कांड को लेकर पुलिस लाइन पहुंच छान-बीन की.