देवघर: बुधवार की देर शाम एक नशे में धुत्त पति ने अपनी पत्नी को चाकू से वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. पीड़िता का नाम जुली देवी (30) है. उसके पति का नाम विनोद धपरा है. घटना के फौरन बाद परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. जहां स्वास्थ्य कर्मियों ने पट्टी लगा कर पहले तो खून बंद करने का प्रयास किया.
उसके बाद उसे ऑपरेशन थियेटर (ओटी) में सजर्री के लिए भेज दिया. यह घटना शाम के 5.30 बजे की है. जबकि घटना के दो घंटे बाद तक कोई सजर्न अस्पताल नहीं पहुंचे. इससे पीड़िता दर्द से तड़पती रही. शाम 7.30 बजे सजर्न आये. तब जाकर इलाज संभव हो सका. इस बीच ऑन डयूटी चिकित्सक ने घटना की जानकारी पुलिस सहायता केंद्र को दे दी थी. नगर थाना के एएसआइ ए टोप्पो ने परिजनों से पूछताछ कर बयान दर्ज किया है.
कैसे हुई घटना : घटना के संबंध में पीड़िता जुली देवी ने बताया कि, उसका ससुराल पड़ोसी राज्य बिहार के जमुई जिलांतर्गत कल्याणपुर है. उसके पति विनोद कोई काम धाम नहीं करते. इस वजह से वह मायका (देवघर स्थित पानी टंकी) में रह कर जीवन बसर करती है. यहां वो निगम के माध्यम से सड़क सफाई का काम करती है. इससे मिलने वाले पैसों से घर का गुजारा करती है. मगर उसके पति नशे में धुत्त होकर उस पैसे को भी छीनने का काम करते हैं. न देने पर मारपीट करते हैं और बच्चे को छीनने का प्रयास कर जमुई भागने की बात कहते हैं. मगर जायें तो किस भरोसे. इस वजह से यहां रहते हैं. आज तो हद हो गई पति ने शाम में शराब के नशे में हल्ला मचाना शुरू कर दिया. लोगों ने समझाया तो चाकू लेकर सबको मारने की बात कहने लगा. वह छिप कर घर के अंदर बच्चों को लेकर दुबक गयी. इस बीच दरवाजे के बाहर से चाकू से घर की चटाई को काट डाला. फिर हाथ घुसाकर उसे चाकू से वार कर घायल कर दिया.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के एक पदाधिकारी ने पीड़िता के परिजनों का बयान कलमबद्ध किया है. उधर, पीड़िता के आरोपी पति की धड़-पकड़ के लिए पुलिस छानबीन कर रही है.
– एनडी राय, नगर थाना प्रभारी