देवघर: भादो मास अमावस्या पर बाबा मंदिर में शिवभक्त कांवरियों की भीड़ उमड़ पड़ी. इससे पूरा मंदिर परिसर कांवरियों से पट गया. इसमें वाहनों द्वारा जल लेकर आनेवाले भक्तों की संख्या अधिक थी. कांवरियों की कतार मंदिर परिसर से बाहर निकल कर हनुमान टिकरी पार कर तिवारी चौक तक पहुंच गयी.
इसमें बड़ी संख्या में महिला कांवरिया शामिल थीं. दिन के दो बजे के बाद भीड़ कमने लगी. शाम होते-होते कतार खाली हो गया. पट बंद होने तक करीब लगभग 42 हजार कांवरियों ने बाबा पर जलार्पण कर मंगलकामना की.
रविवार को बाबा मंदिर का पट सुबह 03:05 बजे खुला. सरकारी पूजा का समापन होते ही भक्तों के लिए पट खोल दिया गया. इसके साथ ही भक्त हाथों में जल-फूल लेकर गर्भ-गृह में प्रवेश करने लगे. कांवरियों को व्यवस्थित करने में पुलिस व मंदिर कर्मी जुटे रहे.