देवघर: राष्ट्रपति के आगमन को लेकर प्रशासन की ओर से युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही है. प्रशासन की ओर से देवघर-जसीडीह मुख्य सड़क के बीचों-बीच डिवाइडर निर्माण के बाद उस पर रंग-रोगन का काम अंतिम चरण पर है.
इधर, रविवार को सुबह से एसडीओ के निर्देश पर अभियान चला कर मुख्य सड़क पर से अतिक्रमण हटाया गया. अभियान का नेतृत्व सीओ धीरेंद्र कुमार सिंह कर रहे थे. जबकि उनके साथ नगर थाना के पदाधिकारी एलएन गुप्ता व दर्जनों की संख्या में पुलिस जवान शामिल थे.
आज सुबह राय कंपनी मोड़ के समीप से अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया गया. उसके बाद टावर चौक, आर मित्र के सामने, पुराना ट्रेकर स्टैंड, वीआइपी चौक व सत्संग चौक के समीप मुख्य सड़क पर अवैध तरीके से अतिक्रमण कर लगाये गये दुकानों को निगम के बुलडोजर से हटाया गया. कई दुकानदारों ने अपने दुकान पूर्व में ही हटा लिये थे.