देवघर : रमा देवी बाजला महिला कॉलेज प्रशासन द्वारा छात्रों के विरुद्ध करायी गयी प्राथमिकी वापस लेने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है. वहीं इंटरमीडिएट में सीटें बढ़ने व दाखिले के लिए कॉलेज प्रशासन व सिविल एसडीओ द्वारा 15 दिनों का दिया गया था.
इसमें आठ दिन बीत गया है, लेकिन झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा अबतक कोई आश्वासन नहीं मिला है. अभाविप व दाखिले के लिए कॉलेज का दौड़ लगाने वाली लड़कियों को भी निर्धारित वक्त का इंतजार है. ऐसे में परिषद सीटें बढ़ाने की मंजूरी नहीं देता है तो कॉलेजों के परिषद कार्यकर्ताओं व छात्राओं की अगली रणनीति क्या होगी.
यह देखने वाली बात होगी. हालांकि परिषद व छात्राओं के आंदोलन को देखते हुए सिविल एसडीओ ने जिला प्रशासन से जैक को पत्र के माध्यम से सीटें बढ़ाने के लिए विशेष रूप से अनुरोध का आग्रह किया था. मिली जानकारी के अनुसार प्रशासनिक स्तर पर भी पत्रचार किया गया है. लेकिन, अबतक आश्वासन के बारे में जानकारी नहीं मिली है.
क्या था मामला
शैक्षणिक सत्र 14-16 में इंटरमीडिएट कला संकाय सी-वन में दाखिले के लिए सैकड़ों छात्राएं कॉलेज की दौड़ लगा रही हैं. लेकिन, कॉलेज प्रशासन द्वारा सीटें नहीं होने की जानकारी दिये जाने के बाद छात्राओं ने अभाविप के बैनर तले आठ अगस्त को सड़क से लेकर कॉलेज तथा हंगामा शुरू कर दी थी. आक्रोशित छात्राओं ने प्रिंसिपल कक्ष में तालाबंदी भी कर दी थी.
हंगामे का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा था. लेकिन, घटना की सूचना मिलने के बाद सिविल एसडीओ, अंचलाधिकारी देवघर आदि कॉलेज पहुंच कर पूरे मामले को जानने के बाद 15 दिनों का समय छात्राओं को दिया था. प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ वार्ता सफल होने के बाद भी कॉलेज के प्रिंसिपल ने छात्रों के विरुद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी थी. इस वजह से छात्रों में आक्रोश था.