देवघर: नगर थानांतर्गत सीपी ड्रोलिया रोड स्थित प्रेम कमल मार्केट के मसाला व्यवसायी आनंदी गुप्ता के दुकान में हुए गोलीकांड की प्राथमिकी 26 घंटे बाद भी दर्ज नहीं हुई. इस मामले में पुलिस अब तक किसी अंतिम निर्णय तक नहीं पहुंच सकी है.
इस संबंध में वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश का इंतजार हो रहा है. इस कांड में पिस्तौल-गोली के साथ रंगे हाथ पकड़े गये संदिग्ध संजय साह समेत अन्य दो को हिरासत में लेकर पुलिस अब भी पूछताछ कर रही है. पुलिस का दावा है कि संजय के अन्य साथियों की गिरफ्तारी होगी.
इसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. पुलिस ने इन आरोपितों से पूछताछ के बाद बताया कि लूटकांड की घटना को अंजाम देने आरोपित प्रतिष्ठान में पहुंचा था. प्रतिष्ठान मालिक आनंदी पर इन लोगों ने फायरिंग भी की थी. छर्रा उसके दाहिने हाथ को छूकर निकल गया. पुलिस ने घटनास्थल से उक्त खोखा जब्त किया है. वहीं संजय के पास से पिस्तौल व जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया था.