खनन विभाग को भी भेजी अवैध ढुलाई की सूचना
Advertisement
परिवहन विभाग ने इसीएल पर लगाया दो करोड़ का पेनल्टी
खनन विभाग को भी भेजी अवैध ढुलाई की सूचना देवघर : इसीएल चितरा कोलियरी में कोयले की ओवरलोडिंग होती है. वाहनों में क्षमता से अधिक कोयले को लोड कर बाहर भेजा जाता है. इसको लेकर पिछले दिनों डीटीओ फिलबियुस बारला ने अभियान में ओवरलोड कोयले का वाहन पकड़ा व दो करोड़ का चालान काटा गया […]
देवघर : इसीएल चितरा कोलियरी में कोयले की ओवरलोडिंग होती है. वाहनों में क्षमता से अधिक कोयले को लोड कर बाहर भेजा जाता है. इसको लेकर पिछले दिनों डीटीओ फिलबियुस बारला ने अभियान में ओवरलोड कोयले का वाहन पकड़ा व दो करोड़ का चालान काटा गया था.
चालान की राशि परिवहन विभाग में ऑनलाइन जमा नहीं किये जाने पर डीटीओ ने इसीएल चितरा के जीएम को नोटिस भेजकर पेनल्टी राशि समय सीमा के अंदर जमा करने को कहा है. पिछले दिनों डीसी की अध्यक्षता में हुई राजस्व की समीक्षा बैठक में भी इसीएल से पेनल्टी राशि वसूली का निर्देश दिया गया था, जिसके बाद इसीएल के जीएम को दोबारा नोटिस भेजकर दो करोड़ रुपये जमा करने का निर्देश दिया गया है.
इसीएल चितरा में कोयले की ओवरलोडिंग की सूचना खनन विभाग को भी दी गयी है. खनन विभाग अब इसकी उच्चस्तरीय जांच कराने की तैयारी में है. आखिर वाहनों में निर्धारित क्षमता से अधिक काेयले काे लोड कैसे किया जा रहा है. इसका लेखा-जोखा कैसे मेंटेन किया जाता है. खनन विभाग से इसीएल चितरा को नोटिस भेजने की तैयारी चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement