मृतका के पिता ने लगाया दहेज हत्या का आरोप
घटना के बाद घरवाले हुए फरार
मोहनपुर : थाना क्षेत्र के कटवन खरवा गांव में शनिवार की देर रात पुलिस ने पंखे से लटका महिला अंजना राणा (24 वर्ष) का शव बरामद किया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा जांच-पड़ताल की. घटना के बाद घर के लोग फरार मिले. घटना के संबंध में मृतका के पिता ने मोहनपुर थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस को दिये आवेदन में मृतका के पिता जसीडीह थाना क्षेत्र के संकरी गांव निवासी देवन राणा ने बताया है कि चार वर्ष पहले उसकी बेटी अंजना की शादी खरवा गांव निवासी विजय राणा से हुई थी. इसके बाद दो साल तक बेटी को ठीकठाक से रखा.
पिछले एक वर्ष से पति समेत परिजन दहेज के रूप में बाइक व एक लाख रुपये नकद की मांग कर करते हुए मेरी बेटी को प्रताड़ित करने लगे. वहीं 10 दिन पहले ही अपनी पुत्री व दमाद को 50 हजार रुपये नकद देकर भेजे थे. इस क्रम में रविवार की सुबह उनके गांव के रिश्तेदारों ने फोन कर सूचना दी कि उसकी बेटी की हत्या हो गयी है. सूचना मिलते ही अपनी बेटी के घर खरवा गांव पहुंचे, तो देखा कि मेरी बेटी का शव पंखे से लटका हुआ था.
जिसे पुलिस नीचे उतार रही थी. देवन राणा ने बताया कि मुझे विश्वास है कि मेरी बेटी की हत्या उसके पति विजय राणा, बड़ा ससुर भजन राणा, गोतनी ललिता देवी, भेंसूर परशुराम राणा समेत अन्य परिजनों ने गला दबाकर कर दी है. वहीं साक्ष्य मिटाने के लिए हत्या का रूप दिया गया है. घटना स्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी यशवंत सिंह ने पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है.