10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पढ़ाई नहीं करने पर परिजनों ने डांटा, तो छात्र ने दे दी जान

मोहनपुर : पिता की डांट के बाद बेटे ने फंदे से लटकर जान दे दी. घटना मोहनपुर थाना क्षेत्र के कटवन के खरवा गांव की है. घर वाले गांव में श्राद्धकर्म में गये थे, वापस लौटने पर देखा कि उमाकांत मिश्र (14 वर्ष) का शव नवनिर्मित छत पर फंदे से लटका है. घटना के बाद […]

मोहनपुर : पिता की डांट के बाद बेटे ने फंदे से लटकर जान दे दी. घटना मोहनपुर थाना क्षेत्र के कटवन के खरवा गांव की है. घर वाले गांव में श्राद्धकर्म में गये थे, वापस लौटने पर देखा कि उमाकांत मिश्र (14 वर्ष) का शव नवनिर्मित छत पर फंदे से लटका है. घटना के बाद पिता दिगंबर सिंह ने थाने में आवेदन दिया है. आवेदन में पिता ने बताया कि उनका छोटा बेटा उमाकांत नौवीं कक्षा में पढ़ता था और पढ़ाई पर ध्यान नहीं देता था. इसे लेकर घर में परिजनों ने डांट डपट की थी.

जिसके बाद उसने छत की कड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर पुलिस घर पहुंची व शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया. इधर, उसकी लाश देखकर घरवालों के होश उड़ गये और मातम पसर गया. पिता का भी रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना मिलने के बाद मुखिया हिमांशु शेखर यादव समेत ग्रामीण भी पहुंचे व सांत्वना दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें