- मीरा-डी के तत्वावधान में हुआ डांस कंपटीशन
- विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहनेवालों को किया गया पुरस्कृत
- ठंड को देखते हुए बुजुर्गों व महिलाओं ने कैंप फायर (अलाव) का उठाया आनंद
- मेले में मनोरंजन के लिए लगे थे 18 स्टॉल, नौ में गेम व नौ में थे खाने के आइटम
Advertisement
रोटरी क्लब के शीतकालीन मेले का लोगों ने उठाया लुत्फ
मीरा-डी के तत्वावधान में हुआ डांस कंपटीशन विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहनेवालों को किया गया पुरस्कृत ठंड को देखते हुए बुजुर्गों व महिलाओं ने कैंप फायर (अलाव) का उठाया आनंद मेले में मनोरंजन के लिए लगे थे 18 स्टॉल, नौ में गेम व नौ में थे खाने के आइटम देवघर : […]
देवघर : रोटरी क्लब ऑफ देवघर की ओर से शीतकालीन मेला-2020 का आयोजन मारवाड़ी सदन में हुआ. जिसमें क्लब के सदस्य परिवार की महिलाओं व बच्चों ने हिस्सा लिया. मेले में 18 स्टॉल बनाये गये थे, जिसमें से नौ खाने-पीने के तथा नौ में विभिन्न प्रकार के गेम से संबंधित स्टॉल सजे थे.
इसके अलावा संस्थान मीरा-डी की ओर से नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इस प्रतियोगिता में तीन कैटेगरी, जिसमें 3-6 वर्ष, सात से 11 वर्ष तथा 12 से 15 वर्ष तक के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता के तीनों कैटेगरी के प्रथम व द्वितीय आने वाले प्रतिभागियों को रोटरी क्लब की ओर से पुरस्कृत किया गया.
वहीं ठंड में बुजुर्गों व महिलाओं को ध्यान में रखते हुए कैंप फायर (अलाव) की व्यवस्था की गयी थी. क्लब के सर्विस निदेशक प्रमोद छावछरिया ने बताया कि पिछले 35 वर्षों से इस मेला का आयोजन समाज सेवा के लिए कुछ आय के मद्देनजर किया जाता रहा है.
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष नीलेश कोठारी, सचिव आनंद साव, अभय सर्राफ, शंकर लाल सिंहानियां, प्रमोद टिबड़ेवाल, पीयूष जायसवाल, बबलु केसरी, आनंद साह, मनीष धानुका, डॉ सुनील सिन्हा, डॉ संजय भगत, सुरेंद्र सिंहानियां, आशीष बथवाल, मनोज नेवर, संजय खेतान, चंदन बरनवाल, शंकर बरनवाल, अमित गुप्ता, विक्रम सुल्तानियान, नीरज अग्रवाल, जीतेश अग्रवाल, गोपाल चौधरी, संजीव अग्रवाल, विकास टिबड़ेवाल, विजय मुंदड़ा आदि मौजूद थे. यह जानकारी क्लब के प्रमोद छावछरिया ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement