देवघर : बालू माफियाओं का बालू लोड ट्रैक्टर रोकने पर देवघर के जिला खनन पदाधिकारी (डीएमओ) राजेश कुमार की गाड़ी में धक्का मारते हुए ट्रैक्टर लेकर चालक फरार हो गया. इस दौरान डीएमओ ने गाड़ी सेे कूद कर अपनी जान बचायी. घटना में वे बाल-बाल बच गये. डीएमओ श्री कुमार के साथ साल भर के अंदर दूसरी बार ऐसी घटना हुई है. दरअसल, देवघर में अजय नदी से फर्जी चालान पर बालू तस्करी का मामला उजागर होने के बाद सोमवार की दोपहर में डीएमओ अजय नदी के घाटों में छापेमारी करने जा रहे थे.
Advertisement
बालू लदा ट्रैक्टर रोकने पर डीएमओ को रौंदने की कोशिश, गाड़ी में मारा धक्का
देवघर : बालू माफियाओं का बालू लोड ट्रैक्टर रोकने पर देवघर के जिला खनन पदाधिकारी (डीएमओ) राजेश कुमार की गाड़ी में धक्का मारते हुए ट्रैक्टर लेकर चालक फरार हो गया. इस दौरान डीएमओ ने गाड़ी सेे कूद कर अपनी जान बचायी. घटना में वे बाल-बाल बच गये. डीएमओ श्री कुमार के साथ साल भर के […]
कर्णकोल जोरिया के पास डीएमओ को घेरा : इस क्रम में कुंडा थाना क्षेत्र के सारवां रोड स्थित कर्णकोल जोरिया के समीप अवैध बालू लोड ट्रैक्टर को देख डीएमओ ने गाड़ी रोक दी. इसके बाद चालक ट्रैक्टर खड़ा कर भाग गया व डीएमओ ने अपनी गाड़ी ट्रैक्टर के ठीक सामने खड़ी कर दी. इसके बाद कुंडा पुलिस को सूचना दी गयी.
वहीं पुलिस के पहुंचने से पहले कुछ ही देर में 15-20 व्यक्ति ट्रैक्टर के पास पहुंच गये व डीएमओ को घेर लिया. काफी देर तक डीएमओ से बहस होने के बाद पुलिस के इंतजार में डीएमओ अपनी गाड़ी में बैठ गये. लोगों ने भी डीएमओ की गाड़ी को आगे से घेर लिया. इसी दौरान ट्रैक्टर का मालिक मुकेश यादव (असहना गांव) खुद चालक के साथ आये व चालक को इशारा कर ट्रैक्टर स्टार्ट करवा दिया.
डीएमओ सामने से मना करते रह गये, लेकिन ट्रैक्टर चालक गाड़ी लेकर आगे बढ़ता गया. इस दौरान ट्रैक्टर चालक डीएमओ की गाड़ी पर जोरदार टक्कर मारते हुए भाग निकला. वहीं आनन-फानन डीएमओ ने अपनी गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचायी घटना में डीएमओ की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी. वहीं कुछ दूरी पर कुसुमडीह गांव में बालू गिरने के बाद ट्रेलर छोड़ इंजन लेकर चालक भाग निकला. पुलिस ने बाद में ट्रैक्टर का ट्रेलर जब्त किया है.
साल भर पहले इसी ट्रैक्टर से डीएमओ को कुचलने का हुआ था प्रयास
एक वर्ष पहले अजय नदी के चांदडीह घाट में डीएमओ राजेश कुमार ने छापेमारी में आधे दर्जन बालू लाेड ट्रैक्टर जब्त किये थे. उस दौरान भी मुकेश यादव के ट्रैक्टर से डीएमओ को कुचलने का प्रयास किया गया था. इस दौरान डीएमओ की गाड़ी को धक्का मारते हुए ट्रैक्टर भाग निकला था.
इस क्रम में कई ट्रैक्टर चालकों ने डीएमओ को घेर लिया था व बाद में पुलिस पहुंची थी. इस घटना में डीएमओ ने मुकेश यादव के ट्रैक्टर का चेचिस नंबर 924814189644 व इंजन नंबर ई 35893 पर एफआइआर दर्ज कराया था.
अब दूसरी बार भी मुकेश यादव की गाड़ी से यह घटना हुई, जिस पर सोमवार को कुंडा थाना में चेेचिस नंबर 924814189644 व इंजन नंबर ई35893तथा वाहन नंबर जेएच15एन-3027 पर एफआइआर दर्ज कराया गया है. मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement