देवघर: सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय दुमका के तत्वावधान में मंगलवार को स्नातक खंड तीन की इंवारामेंटल साइंस (इवीएस) की परीक्षा हुई. देवघर के तीन परीक्षा केंद्र देवघर कॉलेज देवघर, एएस कॉलेज देवघर एवं रमा देवी बाजला महिला कॉलेज देवघर में करीब एक हजार परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए. लेकिन, इवीएस विषय का प्रश्न पत्र में सिर्फ इंगलिश में सवाल पूछा गया.
हिंदी भाषा में सवाल नहीं पूछे जाने का परीक्षार्थियों ने विरोध किया. लेकिन, विभिन्न केंद्रों के केंद्राधीक्षक एवं वीक्षकों ने परीक्षार्थियों को समझा-बुझा कर मामले को शांत करा दिया. इंगलिश के सवालों में जहां कहीं परेशानी हुई छात्रों को उसका हिंदी में अनुवाद कर बताया गया. परीक्षार्थियों ने कहा कि परीक्षा में हिंदी एवं अंगरेजी भाषा में सवाल पूछे जाने की व्यवस्था है. बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन की गलती की वजह से आज सभी परीक्षार्थियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा.