17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेवीएम नगर अध्यक्ष और वार्ड पार्षद भिड़े

मधुपुर : शहर के साफ सफाई के लिए नगर परिषद से मजदूर अपने अपने वार्ड में ले जाने को लेकर वार्ड संख्या सात के पार्षद राजेश आनंद और वार्ड नंबर 14 की पार्षद अंजु देवी के पति अमेरिका यादव के बीच मंगलवार को नगर परिषद में ही मारपीट हो गयी. अमेरिका यादव झारखंड विकास मोर्चा(जेवीएम) […]

मधुपुर : शहर के साफ सफाई के लिए नगर परिषद से मजदूर अपने अपने वार्ड में ले जाने को लेकर वार्ड संख्या सात के पार्षद राजेश आनंद और वार्ड नंबर 14 की पार्षद अंजु देवी के पति अमेरिका यादव के बीच मंगलवार को नगर परिषद में ही मारपीट हो गयी. अमेरिका यादव झारखंड विकास मोर्चा(जेवीएम) मधुपुर नगर इकाई के अध्यक्ष भी हैं. घटना को लेकर दोनों पक्षों से थाना में अलग अलग लिखित शिकायत दी गई है.

वहीं, चांदमारी निवासी राजेश आनंद ने बताया कि वे अपने वार्ड क्षेत्र की सफाई के लिए सफाई कर्मी की मांग करने नगर परिषद कार्यालय गये थे. इसी क्रम में वहां पहुंचे डंगालपाड़ा निवासी अमेरिका यादव ने कहा कि मजदूर की कमी है. इसलिए मजदूर नहीं मिलेगा. मजदूर उनके साथ पंपू तालाब जायेगा घाट की सफाई के लिए. इसी को लेकर विवाद हो गया और मारपीट हो गयी.
जिसमें उसके पॉकेट से अमेरिका ने पैसे भी निकाल लिया. वहीं, अमेरिका यादव ने भी आवेदन देकर बताया कि वे पंपू तालाब छठ घाट की सफाई के लिए गये थे. इसी बात को लेकर राजेश आनंद और वार्ड संख्या 12 के पार्षद विवेक बथवाल से विवाद हो गया.
जिसके बाद दोनों ने उनके साथ मारपीट की और गले से सोने की चेन छीन ली. साथ ही पॉकेट से पैसे भी निकाल लिये. पुलिस दोनों ही आवेदन की जांच कर रही है. इधर मारपीट की घटना सोशल मीडिया में भी वायरल हो रही है. वहीं, मध्यस्था के लिए देर रात तक दोनों पक्षों के लोग थाने का चक्कर लगाते रहे. समाचार लिखे जाने तक थाने में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें